CBSE Board Exams 2021 Datesheet: CBSE जल्‍द ही क्‍लास 12 और क्‍लास 10 की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर सकता है. बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी की मानें तो चाहे जैसे भी हो पेपर कराए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, बोर्ड ने 12वीं क्‍लास के 2021 प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट के मुताबिक 12वीं 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होगी. हालांकि ये संभावित तिथि है. बोर्ड की तरफ से सही तिथि की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी होगी.

हर हाल में होंगे पेपर (CBSE Board paper)

एक वेबिनार में बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने पेपर टालने के सभी कयासों पर यह कहते हुए विराम लगाया था कि बोर्ड परीक्षाएं हर हाल में होंगी. इस संबंध में CBSE की ओर से योजना बनाई जा रही है. इस बारे में जल्द ही लोगों को जानकारी दी जाएगी कि परीक्षाएं कैसे कराई जाएंगी.

Coronavirus Sop

उधर, Coronavirus से बचाव के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो सकें, इसके लिए बोर्ड ने Sop (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी किया है. इसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की बात कही गई है. ऑब्जर्वर का मुख्य काम प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करना होगा. 

Practical Exam dates

बीते साल की तरह इस बार भी प्रैक्टिकल एग्जाम में इंटर्नल और एक्सटर्नल एग्जामिनर होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर की उपस्थिति में होंगी.

Also read : SBI junior Associates exam 2020: मेंस एक्जाम के लिए यहां से डाउनलोड करें कॉल लेटर

पिछली बार की तरह होगा पेपर (CBSE 12th practical exam dates)

इस बार सभी स्कूलों को एक लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिस लिंक पर स्कूलों को हर बैच के स्टुडेंट्स के प्रैक्टिकल की फोटो अपलोड करनी होगी. बोर्ड की तरफ से ऐसा इसलिए कराया जा रहा है, ताकि प्रैक्टिकल एग्जाम में किसी प्रकार की नकल न हो.