CBSE, साल 2023 में होने वाले बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam 2023) के लिए बदलने जा रहा है अपना एग्जाम पैटर्न. पैटर्न में बदलाव 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के एग्जाम पर लागू होगा. इस बात की जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of Education) अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने लोकसभा में दी. शिक्षा राज्य मंत्री ने लोकसभा में जवाब देते हुए बताया कि बोर्ड एग्जाम में अब योग्यता-आधारित प्रश्न (Competency based questions) भी पूछे जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि - नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत एग्जाम के पैटर्न में सुधार करने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कॉम्पिटेंसी बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Objective Type Question), प्रतिक्रिया पर आधारित प्रश्न (Response Based Questions), रीजनिंग के प्रश्न (Reasoning) और केस पर आधारित प्रश्न (Case Based Questions) पूछे जाएंगे.

कैसा होगा नया पैटर्न?

नए पैटर्न में ट्रेडिशनल प्रश्नों के साथ-साथ कॉम्पिटेंसी पर आधारित प्रश्न भी रहेंगे. ये ऐसे प्रश्न होते हैं जिनमें किताबी समझ के अलावा भी छात्रों की समझ को परखा जाएगा. इन प्रश्नों में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, प्रतिक्रिया पर आधारित प्रश्न, रीजनिंग पर आधारित प्रश्न और केस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में कई ऑप्शन दिए जाते हैं, जिनमें से छात्रों को एक सही ऑप्शन चुनना होता हैं. प्रतिक्रिया पर आधारित प्रश्न में छात्रों को किसी एक सवाल का जवाब देना होता हैं. वहीं रीजनिंग के प्रश्न कई तरह के होते हैं. इन सब के साथ केस पर आधारित प्रश्नों में छात्र को किसी परिस्थिति में डाला जाएगा. फिर उन्हें उसका उत्तर देना होगा कि वो उसे कैसे सुलझाएंगे. 

क्या रहेगा प्रश्नों का रेश्यो?

एग्जाम में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न की संख्या पूछे जाने पर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न कॉम्पिटेंसी बेस्ड होंगे. वहीं 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉम्पिटेंसी बेस्ड होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ये पैटर्न साल 2022-23 के एकेडमिक सेशन से लागू हो जाएगा.

साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट शीट का एलान CBSE की तरफ से अभी किया जाना बाकी है. लेकिन बोर्ड की तरफ से ये जानकारी पक्की है कि 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाएं  1 जनवरी 2023 से और बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें