CBSE के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी जानकारी, पहली बार एग्जाम को लेकर आई बड़ी खबरसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार के एग्जाम में बोर्ड ने ऑनलाइन मॉनीटरिंग करने का प्लान बना रहा है. CBSE बोर्ड इस साल परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के लिए ऐसे स्कूलों को सेंटर बनाया जाएगा, जहां पर अच्छी क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हों. पहली बार देश में CBSE एग्जाम की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी सेंटर पर शुरू होगा ट्रायल

बोर्ड को इस नए प्लान के लिए मंजूरी मिल गई है. 20 जनवरी से सभी केंद्रों पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग का ट्रायल किया जाएगा. पहले से ही सभी सेंटरों पर इसके लिए तैयारी हो गई है. बता दें कि बोर्ड ने यह जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी है. 

होगी लाइव स्ट्रीमिंग

अभी तक नकल न हो इसके लिए बोर्ड वॉयस रिकार्डर के साथ कैमरे लगाए जाते थे, जिसकी रिकॉर्डिंगी की जाती थी और जब एग्जाम हो जाते थे तो रिकॉर्डिंग को पेन ड्राइव या सीडी में करके बोर्ड के पास जमा करा दिया जाता था. बता दें कि इस प्रक्रिया को तो जारी रखा जाएगा, लेकिन अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाकर सेंटर की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. 

इस बार होगी ऑनलाइन निगरानी

दसवीं और बारवीं के एग्जाम में हाई टेक्नोलॉजी के आधार पर एग्जाम कराए जाएंगे. पिछले सालों में पेपर आउट होने की शिकायतें मिलने के कारण बोर्ड एग्जाम की ऑनलाइन निगरानी करेगा. ऑनलाइन मॉनिटरिंग से नकल होने की संभावनाएं बिल्कुल खत्म हो जाएंगी. 

15 जनवरी से होंगे एग्जाम

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी 2020 से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक टाइमटेबल नहीं डाउनलोड किया है वो बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट या फिर संबंधित कॉलेज से टाइमटेबल ले सकते हैं. 

CBSE 2020 10वीं का एग्जाम डेट्स 

10वीं क्लास की एग्जाम डेट 17 दिसंबर 2019 को जारी की गई थीं. क्लास 10वीं के मेन एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होंगे. 20 मार्च 2020 एग्जाम की लास्ट डेट है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

CBSE 12वीं की डेट शीट

12वीं क्लास की एग्जाम डेट भी 17 दिसंबर 2019 को जारी की गई थीं. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. 15 फरवरी 2020 से मेन एग्जाम शुरू होंगे. 30 मार्च 2020 एग्जाम की लास्ट डेट है. जानकारी के मुताबिक, 12वीं क्लास के बोर्ड नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे