CBSE board exams datesheet 2023: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने अपनी बेवसाइट पर 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं कक्षा की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी और 21 मार्च, 2023 को खत्म होंगी. 12वीं कक्षा की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी, 2023 को शुरू होंगी और 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होंगी.

छात्रों को दो परीक्षाओं के बीच में मिलेगा पर्याप्त समय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि अगले साल होने वाले सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को लेकर पहले कई बार झूठी खबरें आई थीं. हालांकि, इस बार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की डेटशीट अपलोड की गई है. साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करने को लेकर सीबीएसई ने कई जरूरी बातों का खास ध्यान रखा है. इस बार छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए दो परीक्षाओं के बीच में अच्छा-खासा गैप दिया गया है. यानी छात्रों को एक परीक्षा देने के बाद दूसरी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.

सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

12वीं कक्षा की डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन (JEE Main) सहित दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. ये डेटशीट लगभग 40,000 विषयों के कॉम्बिनेशन से बचते हुए तैयार की गई है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो. अगले साल होने वाली सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी. सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षाओं के लिए डेटशीट बहुत पहले जारी कर दी जाती है ताकि छात्र अपनी परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें

CBSE Board परीक्षाओं की पूरी Date Sheet देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- 

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents//Date_Sheet_Session_2022_23_29122022.pdf