CBSE board exams: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अगले साल से पहले की तरह सिर्फ एक बार होंगी. इस फैसले के बाद बोर्ड परीक्षाएं दो अलग-अलग सेशन में आयोजित नहीं की जाएंगी. हालांकि यह व्यवस्था एकेडमिक सेशन साल 2022-23 से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही CBSE ने 9वीं से 12वीं तक के लिए नया सिलेबस भी घोषित कर दिया है. इससे पहले कोरोना के मद्देनजर सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित करने का निर्णय लिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड परीक्षा का पहला सत्र साल 2021 के नवंबर और दिसंबर में पूरा किया जा चुका है. बोर्ड एग्जाम का दूसरा सेशन 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इन परीक्षाओं के बाद बोर्ड एग्जाम को दो अलग-अलग सेशन में लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी. इसके बदले बोर्ड परीक्षा का पहले की तरह सिर्फ एक सेशन आयोजित होगा.

नया सिलेबस भी घोषित 

वहीं सीबीएसई बोर्ड ने क्लास 9, 10, 11 और 12वीं के लिए नया सिलेबस भी घोषित कर दिया है. नए सिलेबस में सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के सिलेबस को दो भागों में विभाजित नहीं किया गया है. इससे पहले जब बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्रों में बांटा गया था तो सिलेबस को भी दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया था. लेकिन अब सिलेबस को फिर से पहले जैसा कर दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सिलेबस में प्रमुख विषयों कुछ कटौती

बदले गए सिलेबस में इस साल प्रमुख विषयों कुछ कटौती देखी गई है. बोर्ड ने इस साल के लिए चैप्टर की मात्रा को सीमित रखने का निर्णय लिया है. कोरोना के काल के दौरान सीबीएसई द्वारा बनाए गए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी. अब सिलेबस को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सिलेबस के मुताबिक प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे केमिस्ट्री, फिजिक्स, साइकोलॉजी, जियोग्राफी, बायोलॉजी की बोर्ड परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी. इन सभी विषयों के लिए प्रैक्टिकल भी आयोजित किए जाएंगे. प्रैक्टिकल 30 मार्क्स का होगा. वहीं यदि भाषाओं संबंधी विषयों की बात करें तो भाषाओं की परीक्षा 80 अंको के लिए आयोजित की जाएगी. भाषाओं में शेष 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट के होंगे.

सीबीएसई कक्षा 10, 12 का संशोधित पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के कुछ शिक्षकों ने बताया कि बोर्ड ने सिलेबस में से कुछ  चैप्टर और यूनिट को हटा दिया है. इसी तरह पहले हटाए गए कुछ हिस्सा को वापस जोड़ दिया गया है. कुल मिलाकर बोर्ड द्वारा सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती को बनाए रखा गया है.

गौरतलब है कि बीते साल में कोरोना के मद्देनजर जब बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जा सकी तो उसके बाद पिछले साल सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाएं दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया. यह फैसला इसलिए लिया गया जिससे यदि कोरोनावायरस सहित भी कारण से यदि बोर्ड परीक्षा का कोई एक सेशन रद्द होता है तो सीबीएसई बोर्ड दूसरे सेशन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन कर सकता है.

हालांकि अब सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय, बोर्ड परीक्षाओं का पुराना स्वरूप स्थापित करने का निर्णय ले चुका है. इस निर्णय के मुताबिक कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं वर्ष 2023 से पहले की तरह केवल एक ही सत्र में आयोजित की जाएंगी.