अगले साल होने वाली सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) परीक्षाओं को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राएं सेंट्रल बोर्ड की ओर से आने वाले अपडेट्स पर नजरें बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक साल 2023 में होने वाली सीबीएसई परीक्षाओं की शुरुआत मध्य फरवरी से हो सकती है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक एग्जाम के लिए डेट शीट जारी नहीं किया है. इसी बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.

cbsegovt.com पर बच्चों से मांगी जा रही है फीस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को ऐसी बातें सामने आईं कि cbsegovt.com पर सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बच्चों से रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि सीबीएसई परीक्षाओं में बैठने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन फीस देने की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में सीबीएसई के नाम से चल रही इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की बात कितनी सच है? मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच-पड़ताल की गई तो सारा सच सामने आ गया.

PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में सामने आया सच

PIB Fact Check ने अपनी जांच में पाया कि जिस वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड में परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बच्चों से रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है, उसकी सीबीएसई से कोई लेना-देना ही नहीं है. बताते चलें कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in है. CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों और उनके पैरेंट्स के लिए ये बहुत जरूरी है कि वे अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें और एग्जाम से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in पर ही जाएं. बताते चलें कि इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर CBSE Exams 2023 की फर्जी डेट शीट भी खूब वायरल हुई थी.