CBSE Date sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड एग्जाम की डेट शीट का ऐलान किया. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. बोर्ड एग्जाम 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगे. बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही होंगे. यानी स्टूडेंट्स को स्कूलों में जाकर एग्जाम देने होंगे. बोर्ड एग्जाम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल ही कहा था कि अलविदा होते साल में बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान करेंगे. इसके लिए उन्होंने आज शाम 6 बजे का समय तय किया था. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 4 मई से शुरू होंगे. ये एग्जाम 10 जून तक चलेंगे. 

जुलाई में आएगा रिजल्ट (CBSE Board Exams 2021 Result)

शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ रिजल्ट की तारीख के बारे में भी जानकारी दे दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड एग्जाम के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

यहां देखें पूरी डेट शीट (CBSE Board Exams 2021 Date Sheet)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम के बारे में यहां से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफलाइन होंगे एग्जाम (CBSE Board Exams 2021)

एग्जाम के मोड के बारे में शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना के चलते हमारे बहुत सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, लेकिन हमारा टारगेट अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना है. इसलिए जिस तरह से परीक्षाएं पहले आयोजित की जाती थीं, वैसे ही यानी ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का विचार है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर विचार नहीं कर रहे हैं.

बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान होने के बाद की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. वेबसाइट से स्टूडेंट्स डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें