CBSE board exam 2021: देश में लगातार बढ़ती कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स लगातार Class X and XII examinations कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि Central Board of Secondary Education (CBSE) और Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) ने सभी COVID-19 guidelines का पालन करते हुए समय पर बोर्ड एग्जाम कराने की बात कही है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट्स ने चलाया cancelboardexams2021 हैशटैग 

गौरतलब है कि एकलग एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्रिटिशन साइन करके सरकार ने बोर्ड के एग्जाम कैंसिल करने या ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग की है. स्टूडेंट्स ने “cancelboardexams2021” हैशटैग के जरिए ट्वीटर पर भी अपनी इस मांग को उठाया है. स्टूडेंट्स के मुताबिक देश में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं और सरकार स्कूल फिर से खोलने की बात कर रही है. इसके चलते छात्र काफी तनाव में हैं. छात्रों ने Change.org  के जरिए ये प्रिटिशन भेजी है.

CBSE बोर्ड ने कही ये बात 

छात्रों की प्रिटिशन पर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि एग्जाम के दौरान कोरोना की सभी सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए exam centres की संख्या को 40 से 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच Covid safety guidelines के प्रचार और प्रसार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. CISCE के Chief Executive and Secretary, Gerry Arathoon के मुताबिक फिलहाल बोर्ड एग्जाम को टालने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

स्टूडेंट्स की ओर से Change.org के जरिए कही ये बता (Change.org)

स्टूडेंट्स की ओर से Change.org के जरिए एक याचिका में कहा गया है कि,  भारत में कोरोना महामारी के चलते हालात लगातार खराब हो रहे हैं. जब देश में कुछ ही मामले थे, तो उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और अब जब मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं तो स्कूल खोलने की बात कह जा रही हैं. हम शिक्षा मंत्री से इस मामले को देखने और इस वर्ष आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह करते हैं क्योंकि छात्र पहले से ही बहुत तनाव में हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.