CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों के बारे आज घोषणा होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम बोर्ड एग्जाम की डेट शीट का ऐलान करेंगे. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही होंगे. यानी स्टूडेंट्स को स्कूलों में जाकर एग्जाम देने होंगे. बोर्ड एग्जाम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई के छात्र लंबे समय से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम को केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE Board Exams 2021 Datesheet) की घोषणा करेंगे.

आज शाम होगा ऐलान (CBSE Board Exams 2021 Datesheet)

शिक्षामंत्री ने कहा कि छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों से सलाह लेने के बाद तारीखों का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मिले सुझावों और भविष्य में हालात को ध्यान में रखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर हम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे. इस घोषणा के साथ बच्चों या अभिभावकों का भ्रम खत्म हो जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि तमाम मंत्रालयों के साथ एग्जाम को लेकर लगातार बातचीत हो रही है.

ऑफलाइन होंगे एग्जाम (CBSE Board Exams 2021)

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हमारे बहुत सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, लेकिन हमारा टारगेट अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना है. इसलिए जिस तरह से परीक्षाएं पहले आयोजित की जाती थीं, वैसे ही यानी ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का विचार है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर विचार नहीं कर रहे हैं.

बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान होने के बाद की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. वेबसाइट से स्टूडेंट्स डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

मार्च में होंगे बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2021 Date)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि महामारी को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल फरवरी तक नहीं होंगी. हालांकि एग्जाम की डेट आज घोषित कर दी जाएगी, लेकिन यह साफ है कि एग्जाम मार्च में कराए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें