देश में कोरोना मरीजों की बेकाबू रफ्तार के बीच बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों में परीक्षा को लिए चिंता भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने इसे लेकर चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस बीच देश में 4 मई से आयोजित होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, टालने या ऑनलाइन करने की मांग बढ़ रही थी. इस मुद्दे पर PM Narendra Modi ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ आपात बैठक की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मुद्दे पर पीएम - शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद आधिकारिक बयान आया. PIB की रिलीज के मुताबिक CBSE 10th Board Exam को कैंसिल कर दिया गया है. ये पेपर 4 मई से 14 जून के बीच कराए जाने थे. क्‍लास 10th का रिजल्‍ट Objective Criteria के बेसिस पर तय होगा. इसे बोर्ड बाद में बनाएगा. अगर कोई छात्र अपने नंबर से संतुष्‍ट नहीं है तो उसे पेपर में बैठने की छूट दी जाएगी. लेकिन पेपर हालात सुधरने पर ही कराए जाएंगे.

रिलीज के मुताबिक 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम बाद में होंगे. हालात की समीक्षा के बाद ये पेपर कराए जाएंगे. अब 1 जून को बैठक होगी, जिसमें तब के हालात की समीक्षा की जाएगी और परीक्षा पर फैसला होगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो इसके लिए 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा.

विपक्षी दलों ने परीक्षाओं (CBSE Board 10th, 12th Exam 2021) को स्थगित करने के लिए केंद्र से अपील की थी. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से कक्षा 10वीं और 12वीं की CBSE परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था, क्योंकि शहर में लगभग 13,500 कोविड -19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इससे पहले कई हस्तियों ने कोरोना संकट के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. बता दें कि पूर्व में जारी तारीखों के अनुसार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड 4 मई से शुरू होनी थी और 10 जून तक चलनी थी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें