CBSE 2021 Class 10th, 12th Exams Date Sheet को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्‍द ऐलान कर सकता है. हालांकि महाराष्ट्र और गुजरात ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय बच्‍चों की ऑनलाइन क्‍लास चल रही है. लेकिन बोर्ड पेपर ऑनलाइन नहीं हो सकते. CBSE बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कोई भी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. इस बीच बोर्ड ने CBSE Sample Papers 2021 जारी कर दिया है. स्‍टुडेंट इसका फायदा ले सकते हैं.

दो राज्‍यों ने टाले पेपर (Board Exam postpone)

महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. उनका कहना है कि मई 2021 से पहले ये परीक्षाएं आयोजित करवाना संभव नहीं लग रहा है.

CBSE करेगा ऐलान (CBSE will announce)

माना जा रहा है कि सभी राज्य CBSE के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई की घोषणा के बाद वे भी अपने यहां स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं टालने की घोषणा कर सकते हैं.

CBSE Students ki list bani

पहले जानकारी मिली थी कि बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टुडेंट्स की लिस्‍ट और पेपर फॉर्म का प्रोसेस पूरा हो चुका है. CBSE से तमाम स्कूलों में कोर्स को समय पर पूरा करने की तैयारियां जारी हैं.

कोर्स पूरा कराने की तेजी (CBSE Course)

जानकार कहते हैं कि सभी टीचर बोर्ड के आदेशानुसार अपने-अपने विषय के कोर्स को समय में पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि स्टुडेंट्स को एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.