CBSE 10th Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के नतीजों को स्कूलों को भेज दिया है. सीबीएसई ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी

CBSE ने कहा, "सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की पहले टर्म की परीक्षा के परफॉरमेंस के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है." सीबीएसई ने कहा कि केवल थ्योरी के मार्क्स के बारे में स्कूलों को सूचित किया गया है क्योंकि प्रैक्टिकल और इंटर्नल के मार्क्स पहले से ही स्कूलों के पास हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सीबीएसई ने जारी की दूसरे टर्म की डेट शीट

पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा दो टर्मों में आयोजित की जाएगी. प्रमुख विषयों के लिए टर्म -1 परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे टर्म की परिक्षाएं दोनों कक्षाओं के लिए 26 अप्रैल से शुरू हो रही है.