CBSE ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी किया है. यह फार्म 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भरे जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE के नोटिस के मुताबिक 10वीं और 12वीं की 2021 में होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. 15 अक्टूबर तक जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वह लेट फीस के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

छात्रों को 12वीं में प्रैक्टिकल पेपर के लिए 150 रुपये प्रति विषय फीस अलग से देनी होगी. 10वीं कक्षा के छात्रों को अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये प्रति विषय देने होंगे. छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं. इसके लिए 350 रुपये फीस देना होगा.

10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ-साथ केंद्रीय बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी की है. इसकी सूचना स्कूलों को भेजी गई है. स्कूलों को 9वीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर से शुरू करना है.

बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर तक किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को 300 रुपये फीस देनी होगी. विलंब शुल्क के साथ 5 नवंबर से 13 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा.

Zee Business Live TV

कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया है. 3 से 4 टॉपिक्स जैसे राष्ट्रवाद, स्थानीय सरकार, संघवाद को सिलेबस से बाहर किया गया है. इसके अलावा भी सभी विषयों के सिलेबस में कटौती की गई है.