CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर की तारीखें भी जल्‍द एनाउंस हो सकती है. HRD मिनिस्‍टर रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को webinar में इसका जिक्र किया. निशंक ने देश भर के छात्रों से webinar में बात की. साथ ही Jee और Neet की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. JEE मेन की परीक्षाएं 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएंगी और 26 जुलाई को Neet की परीक्षा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर छात्र कई दिनों से इंतजार में हैं. हम अगले एक-दो दिन के भीतर इन परीक्षाओं की तारीख घोषित करने जा रहे हैं.

CBSE के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं Lockdown के बाद होंगी. हालांकि इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निशंक ने कहा कि CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों का पेपर होगा. बाकी ऑप्‍शनल विषयों के मार्क्‍स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जुड़ेंगे. हालात सामान्य होते ही CBSE के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी. 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं न करवाए जाने की अटकलों को खारिज किया है. मंत्रालय का कहना है कि हालात सामान्य होते ही 10वीं और 12वीं कक्षा की रह गई बोर्ड परीक्षाएं करवा ली जाएंगी.

Zee Business Live TV

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रमोट किया जाएगा. उनको बिना परीक्षा के प्रमोट करने की कोई योजना नहीं है.

निशंक इसके पहले देशभर के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर एक अहम बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी.

बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET और JEE की परीक्षा के कार्यक्रम तैयार किए हैं. छात्रों से ऑनलाइन चर्चा के दौरान निशंक कोरोना संकट काल के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए.