केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई- CBI) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी (online payment scam) और जहरीले पदार्थ से बने सैनिटाइजर की सप्लाई करने वाले गिरोह के बारे में अलर्ट जारी किया है. इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर यह अलर्ट जारी किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआई को पता चला है कि कोविड-19 से जुड़े मेडिकल उपकरण की खरीदारी करने वाले अस्पतालों व अन्य संगठनों के साथ ऑनलाइल बुकिंग के नाम पर भी ठगी की जा रही है. ऐसा गिरोह ऑनलाइन भुगतान होने के बाद कोई उपकरण नहीं भेजता है.

एक अलर्ट में सीबीआई का कहना है कि यह गिरोह मेथेनॉल से सैनिटाइजर बना रहा है, जो कि बेहद जहरीला होता है.

 

सीबीआई ने कहा कि अन्य देशों में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां कोविड-19 महामारी के दौरान हैंड सैनिटाइजर की भारी मांग के कारण नकली हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन करने के लिए मेथेनॉल के उपयोग किया जा रहा है. मेथेनॉल इनसान के लिए बहुत जहरीला और खतरनाक हो सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अलर्ट ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब देश 3.32 लाख से अधिक कोरोनावायरस मामले सामने आ चुके हैं. भारत अब ब्रिटेन को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में चौथा देश बन गया है. भारत अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से पीछे है.