Career in Hindi Field: हिंदी के क्षेत्र में भी कई बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं. अगर आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप कई फील्ड में जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बेहतर करियर के ऑप्शन. Hindi Teacher (हिन्दी टीचर) हिन्दी टीचर के रुप में आप अपना करियर संवार सकते हैं. आप सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक या प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना कोचिंग संस्थान भी चला सकते है. Translator(ट्रांसलेटर) हिन्दी में ट्रांसलेटर  का भी काफी बेहतर ऑप्शन है.  इसके लिए आपके पास दो भाषाओं की पकड़ होनी चाहिए.  ट्रांसलेटर के लिए हिन्दी और इंग्लिश दोनों सेक्टर में जॉब आसानी से मिल सकते हैं, आप चाहें तो फ्रीलांसर के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए. Speech Writer(भाषण लेखक) आज के समय में मंत्रालय से लेकर कई मंत्री के कार्यालय में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पब्लिक में जो नेता या मंत्री भाषण देते हैं, उसे भी किसी के द्वारा लिखा जाता है. इसके लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं होती. Content Writer/ Editor (कंटेंट राइटर और एडिटर) कंटेंट राइटर और एडिटर आजकर सबसे हाई डिमांड जॉब है. आपकी अगर हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप इस फील्ड में करियर बना सकते है, मार्केट में फ्रीलांस के भी काफी जॉब ऑफर मिल जाएंगे. Journalist (जर्नलिस्ट) पत्रकारिता के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करनी होगा. बैचलर, मास्टर्स के अलावा आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. Voice Over Artist (वॉयस ओवर आर्टिस्ट) यदि आप किसी बात को अच्छे सैली में कहने की कला जानते हैं तो आप वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं.आपको फिल्मों, रेडियो स्टेशनों, पॉडकास्ट, विज्ञापनों में आसानी से जॉब ऑफर मिल जाएंगे. Hindi Typist/ Hindi Stenographer(हिंदी टाइपिस्ट/हिंदी स्टेनोग्राफर) हिंदी टाइपिस्ट और हिंदी स्टेनोग्राफर के तौर पर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं. Novelist/ Writer/ poet(नॉवलिस्ट/लेखक/कवि) यदि आपको लगता है कि आप एक क्रिएटिव स्टोरी लिख सकते हैं, इसके साथ ही आप किसी भी कहानी को सही तरीके से लिख सकते हैं तो फिर आपको इस फील्ड में करियर बनाना चाहिए.