PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड का इस्तेमाल सभी लोगों के लिए जरूरी हो गया है. अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो आप कई सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते. वहीं समय के साथ इसमें काफी बदलाव भी आए हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) हाल ही में PVC आधार लेकर आया है. जिसे रखना आसान है और यह लंबे समय तक चलता है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने दी जानकारी

UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आप अपने आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.'

 देने होंगे सिर्फ 50 रुपये

सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर से ही अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है. यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है, इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है. इस कार्ड को आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते हैं. अगर आप PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये फीस चुकानी होती है. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भी आप PVC आधार कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PVC आधार कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

1. PVC आधार कार्ड के लिए UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जा सकते हैं. 

2. वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. 

3. 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा.