Digital Gyaan Se Vyapaar Nirmaan: भारत में छोटे व्यापारियों को डिजिटल स्किल्स देने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और मास्टरकार्ड (Mastercard) ने एक साझा प्रोग्राम शुरू किया है. कैट और मास्टरकार्ड ने गुरुवार को डिजिटल ज्ञान से व्यापार निर्माण शुरू किया है, जो एक नेशनल कैंपेन है. यह कोरोना महामारी के बाद छोटे व्यापारियों को उससे उबरने में मदद करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CAIT और Mastercard से इस साझा कैंपेन से 2022 तक भारत के 300 शहरों में दूरदराज के इलाकों में 1 करोड़ से अधिक भारतीय व्यापारियों तक डिजिटल लर्निंग की पहुंच होगी. इसके लिए ये दोनों संगठन मिलकर काम करेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

छोटे व्यापारियों और महिला उद्यमियों पर रहेगा ध्यान

इस कैपेंन में व्यापारियों को कई सारे वर्चुअल नॉलेज सेशन में पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस दिया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में व्यापारियों के लिए कॉन्फरेंस आयोजित किए जाएंगे. इन सेशन में विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और महिला उद्यमियों को फायदा मिलेगा, जो आमतौर पर इस तरह के आयोजना का हिस्सा नहीं बन पाती हैं.

व्यापारियों को मिलेगा डिजिटल नॉलेज

CAIT केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के मंत्रियों, सरकारी बैंकों के हेड, फिनटेक और विभिन्न एक्सपर्ट्स के साथ वर्चुअल और फिजिकल नॉलेज सेशन को आयोजित करेगा, जिसमें व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर बात होगी. इन विषयों में डिजिटल तकनीक को अपनाने में होने वाली चुनौतियां, व्यापारियों को ऑनलाइन आने में मदद करने के लिए इनोवेशन, डिजिटल पेमेंट में सेफ्टी और सिक्योरिटी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.

CAIT के नेशनल सेक्रेरटरी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं और हमारा उद्देश्य उन्हें स्किल्ड करना है, जिससे वे इस चुनौतीपूर्ण समय में बाजार में बने रह सकें. Mastercard के साथ डिजाइन की गई नॉलेज सीरीज व्यापारियों को मदद करेगी. हमें मास्टरकार्ड के साथ अपनी साझेदारी पर गर्व है, जिसने कोविड के बुरे दौर में लगभग 1 लाख व्यापारियों को स्वच्छता किट दिया और उन्हें इस महामारी को लेकर जागरूक किया."

50 हजार से अधिक व्यापारियों कर चुके हैं प्रशिक्षित

CAIT पिछले वर्षों में Mastercard के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को लेकर एक जागरूकता अभियान चला रहा है, जिससे व्यापारी अपने विकास का पूरा फायदा उठा सकें. अब तक नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरु, नागपुर, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद स्थित अन्य शहरों में 50,000 से अधिक व्यापारियों ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया है. 

Mastercard और CAIT मिलकर कैशलेस इंडिया कैंपेन भी चलाते हैं, जिसका उद्देश्य 1 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट सुविधा से लैस करना है.