Cadila Healthcare Pact with shilpa Medicare: फॉर्मा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने अपने कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के उत्पादन के लिए शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) के साथ एक समझौता किया है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कैडिला हेल्थकेयर ने बताया कि कंपनी ने कर्नाटक के धारवाड़ में अपने इंटीग्रेटेड बायोलॉजिक्स R&D मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर से ZyCoV-D वैक्सीन ड्रग के उत्पादन-आपूर्ति के लिए शिल्पा मेडिकेयर के साथ अपनी होल सब्सिडियरी कंपनी शिल्पा बायोलॉजिकल के साथ एक डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने बताया कि ZyCoV-D वैक्सीन के टार्गेटेड प्रोडक्शन पर दोनों पार्टी की आपसी सहमति होगी. 

SBPL करेगी दवा का निर्माण

कैडिला हेल्थकेयर ने कहा, कंपनी  ZyCoV-D टेक्नोलॉजी को शिल्पा बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड (SBPL) को ट्रांसफर करेगी. समझौते के तहत SBPL वैक्सीन के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी. जबकि कंपनी वैक्सीन के के फिलिंग, पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिए  जिम्मेदार होगी. 

पहली DNA प्लास्मिड वैक्सीन

कैडिला हेल्थकेयर की ZyCoV-D दुनिया में ह्यूमन यूज के लिए बनी पहली डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन (DNA plasmid vaccine) है, जिसे कैडिला ने कोरोना वायरस के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.

20 अगस्त को वैक्सीन को मिली थी मंजूरी

ZyCoV-D को भारतीय दवा नियामक (Indian drug regulator) ने 20 अगस्त को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (Emergency Use Authorisation) प्रदान किया था. 

इसके पहले नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने एक बयान में कहा है कि जायडस कैडिला के वैक्सीन ZyCoV-D को देश के वैक्सीनेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनाने को लेकर बात चल रही है. इसके लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है. वैक्सीन की कीमत इसमें एक प्रमुख मुद्दा है, जिसे लेकर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

कैसा रहा कंपनी का शेयर

कैडिला हेल्थकेयर के शेयर बीएसई पर 564.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जो कि कंपनी के पिछली बंदी से 0.46 फीसदी कम है.