Nitin Gadkari on EV Prices: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में अगले 1 साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की कीमतों के बराबर हो जाएगी. नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐसा बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत में कमी आएगी और ईवी की कीमतें पेट्रोल गाड़ियों की कीमतों के बराबर हो जाएंगी. बता दें कि कार और बाइक चलाने वाले लोगों के लिए ये एक राहत की खबर है. 

EV की लागत में लाई जाएगी कमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रोद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत को कम करने पर जोर डाल रही है और इसी पर काम कर रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रदूषण का स्तर होगा कम

नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ये बयान दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर लोकसभा में जवाब मांगा गया, जिस पर नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा कि अगले 1 साल में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की कीमतों के बराबर कर दी जाएगी. 

हाइड्रोजन टेक्निक बनाने का आग्रह

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसदों से हाइड्रोजन तकनीकी अपनाने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने सांसदों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करें. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जल्द हाइड्रोजन सबसे सस्ता ईंधन होगा. 

उन्होंने ये भी कहा कि लिथिमय आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है. हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को विकसित कर रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही थी और कहा था कि ज्यादा से ज्यादा 2 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, ऑटो, कार की कीमत के बराबर हो जाएगी.