Nutrient Based Subsidy: सरकार ने मंगलवार (12 अक्टूबर, 2021) को फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) खाद पर 28,655 करोड़ रुपये की शुद्ध सब्सिडी की घोषणा की जिससे रबी की बुवाई के सीजन में किसानों को ये सस्ती कीमत पर मिल सकें. फॉस्फेट और पोटाश पर 28,655 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 1 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए P&K खाद के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी है. एनबीएस (Nutrient Based Subsidy) के लिए रेट की भी घोषणा कर दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दर की हुई घोषणा

इसके तहत N (नाइट्रोजन) 18.789 रुपये, P (फास्फोरस) 45.323 रुपये, K (पोटाश) 10.116 रुपये और S (सल्फर) पर 2.374 पर प्रति किलो के दर से सब्सिडी मिलेगी. आपको बता दें कि रोलओवर की कुल राशि 28,602 करोड़ रुपये होगी. वहीं DAP पर 5,716 करोड़ रुपये की संभावित अतिरिक्त लागत से सब्सिडी के लिए खास एकमुश्त पैकेज दिया जाएगा. कुल जरूरी सब्सिडी 35,115 करोड़ रुपये की होगी. सीसीईए ने एनबीएस योजना के तहत गुड़ से मिले पोटाश को भी शामिल करने को मंजूरी दी है.

किसानों को होगा फायदा

इससे रबी सीजन 2021-22 के दौरान खाद की रियायती कीमतों पर किसानों को सभी P&K (Phosphatic & Potassic) खाद आसानी से मिल सकेगी. अभी चल रही सब्सिडी लेवल को जारी रखते हुए और डीएपी और सबसे ज्यादा खपत वाले तीन एनपीके ग्रेड से कृषि सेक्टर को काफी फायदा होगा. यह डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर 438 रुपये प्रति बैग का फायदा देगा जिससे किसानों के लिए इनकी कीमतें सस्ती बनी रहेंगी.

सस्ते खाद के लिए सरकार की पहल

जून में भी, सीसीईए ने डीएपी और कुछ दूसरे गैर-यूरिया खाद के लिए सब्सिडी में 14,775 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की थी. सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में उर्वरक सब्सिडी के लिए लगभग 79,600 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और अतिरिक्त सब्सिडी के प्रावधानों के बाद यह आंकड़े बढ़ सकते हैं. सरकार ने कहा है कि अतिरिक्त सब्सिडी से रबी सीजन 2021-22 के दौरान किसानों को सभी पीएंडके उर्वरकों को सस्ती कीमतों पर मुहैया कराया जा सकेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें