Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने पीएम गति शक्ति योजना को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने पीएम गति शक्ति को सरकार का मास्टर प्लान बताया. वित्त मंत्री ने कहा इसके सात विकास सात सूत्रों को बताया जो, देश इकोनॉमिक ग्रोथ के इंजन हैं.

के सात सूत्र को बताया. 

इसमें रोड, रेलवे, एयरपोर्ट, मास ट्रांसपोर्ट, वाटरवेज और लॉजिस्टक्स शामिल हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में कहा कि एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर मालन 2022-23 में लोगों और सामानों की तेज आवाजाही की सुविधा के लिए तैयार किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

वित्त मंत्री ने कहा, "लोगों और सामानों की तेज आवाजाही की सुविधा के लिए 2022-23 में एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। 2022-23 में NH नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. सार्वजनिक संसाधनों के पूरक के लिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे."