Budget 2022: आगामी बजट से हाउसिंग सेक्टर (housing sector) को बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण की तरफ से इस बजट में इस सेक्टर को काफी कुछ मिल सकता है. उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 15 प्रतिशत बजट बढ़ेगा. माना यह भी जा रहा है कि इस साल मौजूदा हाउसिंग स्किम को बढ़ाने की घोषणा हो सकती है. सरकार का खास तौर से Affordable Housing यानी सस्ते घरों पर इस बार भी जोर रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरों पर अतिरिक्त छूट की घोषणा की उम्मीदें

खबर के मुकाबिक, सरकार 45 लाख तक कीमत वाले घरों पर अतिरिक्त छूट की घोषणा कर सकती है. साथ ही 1.5 लाख रुपये की ब्याज राहत को और बढ़ाया जाएगा. सरकार पीएम शहरी आवास योजना को अगले साल के लिए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. इतना ही नहीं वित्त मंत्री देशभर में अटके या रुके प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ी अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

अटके प्रोजेक्ट पर भी रह सकता है ध्यान

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार Covid के बाद रुके प्रोजेक्ट को भी SWAMIH फंड के जरिए राहत दे सकती है. इसमें SWAMIH फंड के लिए नियम और योग्यता में ढील दी जा सकती है. अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए चीजों को आसान किया जा सकता है. बता दें, SWAMIH में सरकार का योगदान 10000 करोड़ का है जिसे सरकार बढ़ाने की घोषणा कर  सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

होम लोन पर बढ़े ब्याज छूट का दायरा

बजट से घर खरीदारों को जितनी राहत की उम्मीद है उतनी है इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को भी है. आईबीए ने आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने होम लोन पर 2 लाख रुपय ब्याज छूट का दायरा बढ़ाने की डिमांड की है. उम्मीद है कि होम लोन (home loan) के जरिए घर खरीदने वाले लोगों को बजट में बड़ी सौगात मिल सकती है. फिलहाल अभी सेक्शन 24 के तहत होम लोन पर 2 लाख रुपये ब्याज पर छूट मिलती है जिसको बजट में बढ़ाया जा सकता है.