Halwa Ceremony: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट की तैयारियां जोरों से चल रही है. कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के खतरे को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इस बार बजट के पहले होने वाले 'हलवा सेरेमनी' को नए तरीके से मनाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2022 को पेश करने जा रही हैं. पिछले साल की ही तरह इस बार भी बजट को पेपरलेस तरीके से पेश किया जाना है.

 

बजट टीम को बांटी गई मिठाई

हर साल बजट के पहले मनाए जाना वाले हलवा सेरेमनी को इस बार परंपरा से हटकर मनाया. कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए इस बार बजट टीम में शामिल कोर स्टाफ को लॉक इन में भेजने से पहले मिठाई दी गई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कोर टीम को भेजा गया सीक्रेट रूम में

बजट की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए बजट बनाने में शामिल अधिकारियों को हर साल बजट से पहले हलवा सेरेमनी के बाद लॉक इन में रहना होता है. इन अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित बजट प्रेस में रखा जाता है. एक बार वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट को संसद में पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवारजनों से मिल पाते हैं.

पेपरलेस होगा बजट

केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले के रूप में 2021-22 का केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश हुआ था. संसद के सदस्यों और आम जनता के लिए बजट डॉक्यूमेंट्स को देखने के लिए एक "Union Budget Mobile App" भी लॉन्च किया गया था. 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय बजट 2022-23 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा.

इस मोबाइल एप पर बजट से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स मौजूद होते हैं. यहां बजट डॉक्यूमेंट्स हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होते हैं. इस मोबाइल एप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है. आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध होंगे.