Budget 2022: देशभर में मौजूद 1.5 लाख से भी ज्यादा डाकघरों यानी पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इस बात का ऐलान मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (nirmala sitharaman budget 2022) भाषण में किया है. इससे पोस्ट ऑफिस सर्विस में जबरदस्त बदलाव आएंगे और लाखों-करोड़ों कस्टमर को बड़ा फायदा मिलेगा.  इसके अलावा, वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी खोलें जाएंगे. कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम से अकाउंट ऑपरेट हो सकेगा

पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने से लोग अपने अकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस अकाउंट और दूसरे बैंकों में पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. सीतारमण ने कहा, इससे वित्तीय समावेश और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के जरिए अकाउंट का संचालन संभव हो जाएगा और पोस्ट ऑफिस खातों और बैंक खातों के बीच फंड का आदान-प्रदान हो सकेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में विशेषकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लाभदायक होगा. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये बचत खाता सेवाएं और भुगतान संबंधी बैंकिंग सर्विस प्रदान की जाती है.