Budget 2021-22: इस बार बजट में फर्टिलाइजर सेक्टर को बड़ी राहत मिल सकती है. सरकार फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री पर काफी ध्यान दे रही है. खबरों के मुताबिक Financial year 2021 में इस सेक्टर को सब्सिडी के तौर पर 80,000-85,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. वित्त मंत्रालय FY'21 के लिए फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री को 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दे सकता है. वहीं Financial year 2020 के लिए इसका बजट 1 लाख 36 हजार करोड़ रहा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घट सकती है इंपोर्ट ड्यूटी (Import duty may decrease)

पहले 71,000 करोड़ की राशि जारी की थी लेकिन नवंबर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 65,000 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की. कुछ ही दिनों में बजट में वो 65,000 करोड़ रुपये रिलीज हो जाएंगे. जिससे घरेलू कंपनियों को अपने सारे एरियर्स क्लीयर करने का मौका मिल जाएगा. नॉन यूरिया फर्टिलाइजर पर इंपोर्ट ड्यूटी घट सकती है जबकि फिनिश्ड नॉन यूरिया फर्टिलाइजर पर ड्यूटी बढ़ सकती है. वहीं कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम हो सकती है. दरअसल फर्टिलाइजर एसोसिएशन ने कहा है कि जो 5 फीसदी ड्यूटी कच्चे माल और फिनिश्ड प्रोडक्ट पर लगती है वो कम होनी चाहिए जिससे घरेलू उद्योग को फायदा हो.      

वित्त मंत्रालय को Recommend किया गया (Recommend to Ministry of Finance)

वहीं रॉक सल्फेट और सल्फर पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की गई है. एसोसिएशन की बात फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री ने वित्त मंत्रालय को Recommend किया है. इस लिहाज से घरेलू कंपनियों के लिए ये बहुत बड़ी खबर हो सकती है. अगर फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री को ये इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के आदेश मिल जाएं. 

1 फरवरी 2021 को आएगा बजट Budget will come on 1 February 2021

वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में 1 फरवरी 2021 को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री ने कहा कि बढ़ोतरी को पटरी पर लाने के लिए उन क्षेत्रों के लिए सपोर्ट बढ़ाना चाहिए, जो कोविड-19 महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और साथ ही ऐस क्षेत्र जो आगे बढ़ोतरी के वाहक बन सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें