BSEB 10th Result 2021 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) Patna जल्द ही BSEB matric results 2021 जारी कर सकता है. खबरों के मुताबिक बोर्ड 7 April तक मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर सकता है. Bihar Board ने  matric के कराए गए एग्जाम की answer sheets की जांच March 12 to 24, 2021 के बीच पूरी कर ली है. खबरों के मुताबिक बोर्ड की ओर टॉपर के वेरिफिकेशन का काम भी एक अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSEB के चेयरमैन Anand Kishor के मुताबिक बोर्ड की ओर से class 10th के results का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की ओर से हाल ही में क्लास 12th का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें 78.04% फीसदी स्टूडेंट पास हुए.

 Bihar Board की ओर से 10th Result 2021 कब जारी किया जाएगा इसकी जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और ट्वीटर हैंडल BSEB—@officialbseb के जरिए छात्रों को दी जाएगी. बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. इनमें करीब 837803 लड़कियां और 846663 लड़के हैं. इस साल, BSEB कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 उम्मीदवार लड़कियां थीं, और 7,03,693 लड़के थे.

 

इन वेबसाइट्स के जरिए आप देख सकेंगे अपना रिजल्ट

  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • biharboard.online
  • biharboard.ac.in।
  •  

बीएसईबी बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट 2021 को अपलोड होने के बाद कैसे देखें:

1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

2. होम पेज पर जाकर, "रिजल्ट " टैब पर क्लिक करें

3. ‘Class X results” के लिंक पर क्लिक करें

4. उस विशेष स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसके लिए आप रिजल्ट की जांच करना चाहते हैं

5. एक नया पेज डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा

6. अपने क्रेडेंशियल्स में लॉग इन करें

7. रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा

8. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.