BrahMos: डिफेंस सेक्टर में उत्तर प्रदेश जल्द ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. दरअसल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब ब्रह्मोस मिसाइल के नेक्स्ट जेनरेशन के उत्पादन की योजना है. राज्य सरकार इसके लिये जमीन और दूसरी सुविधाएं अवेलबल कराएगी. प्रोजेक्ट को लेकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल

इस दौरान ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ ने मुख्यमंत्री योगी को ब्रह्मोस प्रोजेक्ट की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है. सीएम योगी ने DRDO, रक्षा मंत्रालय की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए लखनऊ में जमीन सहित दूसरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

करीब 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इस परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. जमीन मिलने के तीन महीने के अंदर सिविल कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा. इस परियोजना के माध्यम से लगभग 500 इंजीनियरों और टेक्निशियन को डायरेक्ट और 5,000 लोगों को इन-डायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा. ब्रह्मोस के नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना के लिए एन्सिलरी यूनिट्स भी स्थापित होंगी. इनके जरिए लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस हब बनने की ओर 

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होने से उत्तर प्रदेश देश का एयरोस्पेस और डिफेंस हब बनने की ओर तेजी से बढ़ेगा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लखनऊ वर्ल्ड मैप पर स्थापित होगा. इस परियोजना से डिफेंस कॉरिडोर को स्पीड मिलेगी. ब्रह्मोस मिसाइल के विभिन्न सिस्टम तथा सब-सिस्टम के निर्माण से जुड़ी 200 से अधिक औद्योगिक यूनिट्स भी परियोजना के पास अपनी प्रोडक्शन यूनिट्स लगाएंगी.        

Zee Business Hindi Live यहां देखें