Bollywood News: टैक्स चोरी के आरोपों  (Tax evasion charges) को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की छापेमारी पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने आज आखिर चुप्पी तोड़ दी. पन्नू ने पेरिस में कथित बंगले, पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप और साल 2013 में हुई छापेमारी के संबंध में तीन ट्वीट किए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3 मार्च को पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के घर और ऑपिस की तलाशी ली थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन प्वॉइंट्स का बयान लिखा (Wrote a statement of three points)

खबर के मुताबिक, पन्नू ने ट्विटर (Twitter) पर तीन प्वॉइंट्स का बयान लिखा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2013 में भी पन्नू के घर पर छापा पड़ा था. अपने पहले ट्वीट में कहा गया कि तीन दिन तक मुख्य रूप से तीन चीजों की तलाशी ली गई- कथित तौर पर पेरिस में मेरे बंगले की चाबियां. क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं. 

वित्त मंत्री की आलोचना (Criticism of finance minister)

दूसरे ट्वीट में पन्नू ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की कथित रसीद जिसे फ्रेम कर भविष्य के लिए रखा जाएगा क्योंकि मैंने पहले उस पैसे को ठुकरा दिया था. तीसरे ट्वीट में वित्त मंत्री की आलोचना करते हुए पन्नू ने कहा कि हमारी माननीय वित्त मंत्री सीतारमण के मुताबिक, 2013 में मुझ पर जो छापा डाला गया था, अब उतनी सस्ती नहीं है.

 

सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि इन लोगों के यहां साल 2013 में भी छापे पड़े थे. पर्सनल कमेंट से बचते हुए उन्होंने कहा था कि अगर इनकम टैक्स की चोरी हो रही है तो देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए.

650 करोड़ के टैक्स अनियमितता का है मामला (650 crore tax irregularities)

खबर के मुताबिक, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता में शामिल हैं. आयकर विभाग ने बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े इस मामले में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में सर्च ऑपरेशन किया. शुक्रवार की रात को पुणे में अधिकारियों ने तापसी और अनुराग (Anurag Kashyap) से पूछताछ की. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.