Amitabh Bachchan NFT Auction: अगर आप बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Big B) के कलेक्शन को अपने घर पर लाना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतर मौका है. दरअसल, अमिताभ बच्चन के NFT (Non-Fungible Tokens) के जरिए आप अमिताभ बच्चन के कलेक्शन को खरीद सकते हैं. अमिताभ बच्चन का NFT 1 नवंबर से शुरू हो चुका है और पहले ही दिन कलेक्शन की नीलामी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अमिताभ के NFT के लिए 5.20 लाख डॉलर से भी ज्यादा बिड मिले हैं. 

किन चीजों की हो रही नीलामी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अमिताभ बच्चन के NFT की शुरुआत 1 नवंबर से शुरू हो गई है और ये 4 नवंबर तक चलेगी. इस नीलामी के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में उनके पिता की कविता मधुशाला की रिकॉर्डिंग की भी बोली लगी है. 'मधुशाला' के लिए 4 लाख 20 हजार डॉलर के बिड मिले हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पीएम स्वामित्व योजना: ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है ये स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

क्या होता है NFT?

बता दें कि एनएफटी एक नॉन फंजिबल टोकन है. इसे क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कहा जाता है. एनएफटी के जरिए आप डिजिटल जगत में कोई भी खास आर्ट या फिर कोई एंटीक सामान को खरीद या फिर बेच सकते हैं. इसमें पेंटिंग, वीडियो, ऑडियो और पोस्टर को भी खरीदा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं, इन्हें एनएफटी कहा जाता है.