CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं  और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीख 18 मई को घोषित कर दी गई है. ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी. लेकिन कोरोना महाकारी के चलते बहुत से छात्र लॉकडाउन के चलते अपने होम डिस्टिक चले गए थे. ऐसे में ये छात्र उस शहर में मौजूद नहीं हैं जहां उन्हें परीक्षा देनी है. इन छात्रों को राहत देने के लिए CBSE ने बड़ा फैसला लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट करके छात्रों को ये जानकारी दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस शहर में हैं वहीं दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा 

लॉकडाउन में फंसे हुए छात्र वो जिस शहर में हैं उसी शहर में अपनी बोर्ड की परीक्षाएं दे सकेंगे. CBSE ऐसे फंसे हुए छात्रों का परीक्षा केंद्र उसी शहर के किसी स्कूल में बना देगा जहां वो फंसे हुए हैं. इस संबंध में CBSE की ओर से जून के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. छात्रों को उनके स्कूल के संपर्क में रहना होगा. वहीं से उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी.  

29 विषयों की होनी है परीक्षाएं

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.  

बोर्ड के ये एक्जाम हैं बाकी

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी. ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी. कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी. बाकी  54 विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

डेटशीट के साथ दिए गए हैं आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

  • निर्देशों के तहत परीक्षार्थियों को अपना हैंड सेनेटाइजर लेकर आना होगा.  
  • परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • सभी को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी.  
  • सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को बताना होगा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए क्या करें.  
  • सभी अभिभावकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले किसी भी तरह से बीमार नहीं है.  
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.  
  •