Disaster Management BMC App: मॉनसून पूरे देश में गर्मी से राहत लाती है, इसलिए सभी लोग इसका इंतजार करते हैं. लेकिन बारिश का ये मौसम देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में कई बार लोगों के सामने परेशानी पैदा कर देती है. कई जगहों पर पानी जमना, लगातार बारिश और आवाजाही में दिक्क्तों का सामना मुंबईकरों को करना पड़ता है. लेकिन BMC की मानें तो इससे लोगों को राहत मिल सकती है. इस साल BMC की ऐप मुंबई में मानसून के दौरान सड़कों पर जल भराव की स्थिति के बारे में बताएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की माने तो उसके Disaster Management BMC app से मुंबई के लोग घर से निकलने से पहले देख सकेंगे कि किस रास्ते में पानी भर चुका है या भर सकता है. BMC पहली बार यह सुविधा मुंबईकरों के लिए ऐप के जरिए लेकर आ रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

6-72 घंटे पहले मिलेगी जानकारी

बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) की मानें तो मुंबईकरों को मानसून में शहर की स्थिति 6-72 घंटे पहले एडवांस में बताई जाएगी. यह जानकारी BMC कई तरह के डाटा के इस्तेमाल से अपने Predictive Analysis के जरिए शहर के लोगों के साथ शेयर करेगी. डिजास्टर मैनेजमेंट बीएमसी नाम के इस ऐप से इस साल मुंबई में मानसून के दौरान सड़कों पर जल भराव की स्थिति पता चलेगी. बीएमसी का दावा है कि ऐप 6 घंटे से तीन दिन पहले बताएगी की कौन से रास्ते पर किस समय जलभराव (Water logging) हो सकता है. 

इन चीजों की भी सूचना

यह ऐप किसी इलाके का predictive analysis देने लिए IMD के डेटा के साथ-साथ लोकल डेटा का इस्तेमाल करेगी. उस इलाके का ड्रेनेज कैसा है, इंफ्रास्ट्रक्चर या वहां की आबादी कितनी है, जैसे डाटा का यूज किया जाएगा. इससे लोगों को मौसम, हाई टाइड, तेज गति के तूफान, बारिश की स्थिति और जलभराव की जानकारी मिलेगी. बीएमसी को उम्मीद है की इस ऐप से यहां के लोग अपना रोड ट्रैवल प्लान कर सकते हैं. 

अगर किसी इलाके में जल भराव की समस्या होगी तो बीएमसी का दावा कि वो तुरंत टीम भेजकर एक्शन लेगी. वहीं जनता को ऐप, सोशल मीडिया और मुंबई पुलिस की मदद से रोड ब्लॉकेज और भारी मानसून के हालात के बारे में बताएगी. आपको बता दें कि डिजास्टर मैनेजमेंट बीएमसी ऐप एंड्रॉयड और ios पर 30 मई से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी.