राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में भी बर्ड फ्लू ने दस्‍तक दे दी है. कुछ दिनों पहले 8 बत्तखों का सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा गया था. अब उसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 3 बत्तख और 5 कौओं में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई है. ये बत्तख संजय झील (Sanjay Lake) में मरे पाए गए थे. इस बीच, संजय लेक में पक्षियों को खत्‍म करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके. संजय झील में बत्तखों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पीपीई कीट पहने कर्मचारी बत्तखों को पकड़ रहे हैं. इन बत्तखों को क्रेन से गड्ढा खोद कर उसमें दबाया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया Helpline number issued

दिल्ली में बीते कई दिनों से पक्षियों की मौत हो रही है. बीते 4 दिन के अंदर 97 कौवे और 27 बत्तख की मौत हो चुकी है. वहीं, कल खबर सामने आई थी कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार राजधानी में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बर्ड फ्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 भी जारी किया गया है.

संसदीय समिति करेगी बैठक Parliamentary committee will meet

एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू लगातार पांव पसार रहा है और इस तरह से यह अब देश के नौ राज्यों में फैल चुका है. केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के पशुपालन विभाग ने कहा है कि मृत कौवों और बत्तखों के आठ नमूनों के परीक्षण के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. विदेश मामलों की संसदीय समिति आज इस पर बैठक करेगी. यह समिति देश में पशु टीका की उपलब्धता और पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति पर चर्चा करेगी.

चिड़िया घरो को देनी होगी रिपोर्ट Bird houses will have to report

रविवार को केंद्र ने विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता. पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले सीजेडए ने कार्यालयी ज्ञापन जारी कर सभी चिड़ियाघरों के प्रबंधन को निगरानी रखने और पक्षियों के दड़बों के प्रबंधन को मजबूत करने का निर्देश दिया.

महाराष्ट्र में भी मिला वायरस Virus also found in Maharashtra

महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के मामले मिलने की पुष्टि हो गई है. महाराष्ट्र को लेकर देश के नौ राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र के परभणी जिले के मुरुंबा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई, जिसके बाद इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए. इसमें सामने आया कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है. रिपोर्ट सामने आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है.

हरियाणा के पंचकूला में मिले मामले Cases found in Panchkula, Haryana

हरियाणा के पंचकूला जिले के दो मुर्गी फॉर्म में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं गुजरात के सूरत जिले और राजस्थान के सिरोही जिले में कौए और वन्य पक्षियों के नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है.

हिमांचल में पहुंचा वायरस Virus reaches Himachal

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य में 215 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए. जिससे संदिग्ध रूप से एवियन इंफ्लूएंजा से मरने वाली ऐसी चिड़ियों की संख्या बढ़कर 4,235 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा नाहन, बिलासपुर और मंडी (हिमाचल प्रदेश) से भी जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की खबरें आई हैं और नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मरे पक्षी Dead birds in many districts of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में अब तक 13 जिलो जिला इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा में कौओ में  बर्डफ्लू की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश के झाबुआ जिले के ग्राम मदरानी स्थित एक खेत में रविवार को पांच मोर मृत पाए गए हैं. शनिवार तक 27 जिलों  से लगभग 1100 कौओं और जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को जांच हेतु प्रेषित किए गए है. मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का प्रकोप कौओं के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है.

महाराष्ट्र के लातूर में अलर्ट Alert in Latur, Maharashtra

महाराष्ट्र के लातूर में अहमदपुर इलाके के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को अलर्ट जोन घोषित किया गया है. जहां पर गत दो दिन में 128 मुर्गियों सहित 180 पक्षी मृत पाए गए हैं. लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने रविवार को बताया कि पक्षियों की मौत की वजह का पता नहीं चला है. सभी नमूनों को पुणे जांच के लिए भेजा गया है और नतीजों का इंतजार है.

कानपुर में भी मचा हड़कंप There was a stir in Kanpur

चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद रविवार को हड़कंप मचा रहा. जू प्रशासन ने प्रभावित बाड़े के एक दर्जन पक्षी मार दिए हैं. पक्षी बाड़ों, झील के पानी, मिट्टी और बीट के सैंपल लिए गए हैं. शनिवार देर शाम भोपाल से आई पक्षियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया. तय किया गया था कि चिड़ियाघर और उसके आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में सभी पक्षियों को मारा जाएगा.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें