Made-In-India Biological E Vaccine Corbevax:  हैदराबाद स्थित बायोलॉजिक ई (Biological E) की निर्मित कॉर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) देश में गेम चेंजर होने की संभावना है. वैक्सीन को कोविड के खिलाफ 90% कारगर बताया जा रहा है. साथ ही कॉर्बेक्स (Corbevax) देश की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) हो सकती है. यह जानकारी केंद्र सरकार की सलाहकार समिति के सूत्रों से मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार के कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन एनके अरोड़ के मुताबिक बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax ) की टेस्टिंग का तीसरा चरण चल रहा है. टीका अक्टूबर में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.

डॉ अरोड़ा टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की अध्यक्ष भी हैं. समिति केंद्र सरकार को टीकों पर सलाह देती है.

'सीरम' से नोवावैक्स की तैयारी (Novavax)

कॉर्बेवैक्स वैक्सीन, नोवावैक्स (Novavax ) वैक्सीन की तरह, कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट के खिलाफ 90 % तक प्रभावी हो सकता है. नोवावैक्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serium Institute)) की निर्मित एक एंटी-कोरोना टीका है. कंपनी फिलहाल ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन 'कोविशील्ड' (Oxford-AstraZeneca's Covishield) का भी उत्पादन कर रही है. नोवावैक्स वैक्सीन सस्ता भी हो सकता है और करीब 90 फीसदी असरदार भी. देश में एक वर्ष में वैक्सीन की लगभग एक अरब खुराक का उत्पादन करने की उम्मीद है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें