सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने दोपहिया वाहनों के लिए नए सेफ्टी नियम जारी किए हैं. इसके तहत मोटरसाइकिल पर चार साल तक के बच्चों को ले जाते समय आपको कुछ सुरक्षा नियमों को फॉलो करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए रोड सेफ्टी नियमों के मुताबिक अगर आप मोटरसाइकिल पर 9 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों को ले जाते हैं, तो बाइक पर सेफ्टी हार्नेस लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ बच्चों को उनके साइज का हेलमेट भी पहनाना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बाइक सवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 9 महीने से 4 साल तक के बच्चों को अपने साथ ले जाते समय स्पीड लिमिट को 40 किमी प्रति घंटे से अधिक न ले जाएं. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बाइक पर सेफ्टी हार्नेस लगाना भी अनिवार्य होगा.

कैसा होगा सेफ्टी हार्नेस

सड़क परिवहन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह सेफ्टी हार्नेट वजन में हल्का, वॉटरप्रूफ और कुशन वाला होना चाहिए. इसके साथ ही यह 30 किग्रा तक का भार उठाने की क्षमता वाला होना चाहिए.

 

बच्चों के नाप वाला हेलमेट

 

रोड सेफ्टी के नए नियमों के मुताबिक, बाइक पर अब बच्चों को उनके नाप का हेलमेट लगाना होगा. मिनिस्ट्री ने बताया कि BIS बच्चों के हेलमेट के लिए अलग से स्टैंडर्ड जारी करेगा. तब तक बच्चों के लिए छोटे हेलमेट या साइकिल हेलमेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

सरकार ने रोड सेफ्टी के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR), 1989 में संशोधन करने के लिए पहली बार 25 अक्टूबर 2021 को यह ड्राफ्ट नोटिफिकेशन लेकर आई थी. इस ड्राफ्ट के संबंध में जनता से प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के बाद, केंद्र सरकार द्वारा नियमों पर विचार किया गया.