Bihar Board 12th Result 2021 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार, 26 मार्च 2020 को कक्षा 12 वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड ने राज्य भर में फैले 1,473 केंद्रों पर कक्षा 12 वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद, जो उम्मीदवार बीएसईबी 12 वीं बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 12th Result) में उपस्थित हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड में दिए गए लॉग इन करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

इस साल, BSEB कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 उम्मीदवार लड़कियां हैं, और 7,03,693 लड़के हैं. एक बार रिजल्ट सामने आने के बाद, छात्र BSEB की निम्नलिखित वेबसाइटों से बिहार बोर्ड BSEB कक्षा 12 परीक्षा 2021 के अपने रिजल्ट देख सकेंगे :

onlinebseb.in

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

biharboard.ac.in।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: पिछले साल का कॉमर्स का रिजल्ट

2020 में, 43,296 छात्र पहले डिवीजन के साथ, 20,514 दूसरे डिवीजन के साथ और 2,401 बीएसईबी कक्षा 12 कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में तीसरे डिवीजन के साथ पास हुए. इस तरह से कुल 66, 215 छात्र कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए और इस तरह 93.26% पास हुए. 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: पिछले साल का पास प्रतिशत

पिछले साल, BSEB कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में कुल 12,04,834 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 969159 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की और इस तरह कुल पास 80.44 प्रतिशत  हो गया. 

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट 2021 को अपलोड होने के बाद कैसे देखें:

1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

2. होम पेज पर जाकर, "रिजल्ट " टैब पर क्लिक करें

3. ‘Class XII results” के लिंक पर क्लिक करें

4. उस विशेष स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसके लिए आप रिजल्ट की जांच करना चाहते हैं

5. एक नया पेज डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा

6. अपने क्रेडेंशियल्स में लॉग इन करें

7. रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा

8. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें