Bihar News: बिहार में पटना समेत 12 जिलों के ग्रामीण बिजली कंज्यूमर्स को 10 रुपये में एलइडी बल्ब दी जाएंगी. अगले एक महीने में केंद्र सरकार ग्राम उजाला योजना के तहत 10 रुपये में ये LED बल्ब देगी. केंद्र सरकार के सहयोग से जिन जिलों को इस योजना का फायदा होगा उनमें पटना, भागलपुर, बांका, भभुआ, बेगूसराय, मुंगेर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, गया, बक्सर और रोहतास शामिल हैं. ग्राम उजाला योजना के तहत 7 और 12 वाट के ये बल्ब दिये जाएंगे, जिसकी 3 साल की वारंटी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के 1 करोड़ लोगों को होगा फायदा

भोजपुर में करीब 25 लाख LED बल्ब दिये जाएंगे. दूसरे फेज में राज्य के करीब 1 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा. सरकार की इस योजना का मकसद एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. दरअसल ग्रीन एनर्जी योजना में हर देश अपने संसाधनों को विकसित कर जितना कार्बन, पर्यावरण में जाने से रोकते हैं उस मात्रा के अनुसार UN में संबंधित देश के लिए कार्बन क्रेडिट फंड बनता रहता है. इस फंड का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार संबंधित देश कर सकते हैं.

क्या है ग्राम उजाला योजना?

ग्राम उजाला योजना 10 रुपए में ग्रामीण इलाकों में दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी बल्ब देती है. योजना के तहत सभी गांवों में कैंप लगाये जाएंगे. इसके लिए नियुक्त कर्मचारी गांव में सभी बिजली कंज्यूमर्स के घर जायेंगे और उनसे पुराने 5 बल्ब लेकर 10-10 का फीस लेकर उन्हें ये बल्ब देंगे. 

सिर्फ 10 रुपये में LED बल्ब

केंद्र सरकार ने एक मई 2015 को प्रधानमंत्री उजाला योजना का ऐलान किया था. इसके तहत वह कम दाम पर एलईडी बल्ब अवेलबल कराती है जिससे बिजली की बचत की जा सके. प्रधानमंत्री उजाला योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया था. योजना के शुरुआती एक साल में 125 शहरों में ही लगभग 9 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए. इससे लगभग 550 करोड़ रुपये की डायरेक्ट सेविंग्स हुई.

बांटे गए 36,74,41,809 करोड़ बल्ब 

24 जून तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कुल 36,74,41,809 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं. इसमें टॉप 5 राज्यों की बात करें तो इस लिस्ट में उड़ीसा में सबसे ज्यादा 5,22,70,570, गुजरात में 4,14,37,544, यूपी में 2,62,62,460, कर्नाटक में 2,41,60,652 और आंध्र प्रदेश में 2,20,39,295 बल्ब बांटे जा चुके हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.