बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections Result 2020) में 243 सीटों में से सत्ताधारी राजग (NDA) ने 125 सीट जीती हैं. जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को सिर्फ 1 सीट मिली, लेकिन चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने खुद हारकर भाजपा (BJP) को बड़ी जीत दिला दी है. BJP को बिहार चुनाव में 74 सीटों पर जीत मिली, जबकि नीतीश कुमार की पार्टी JSU ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में 15 साल से लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) CM हैं और जदयू नीत NDA की सरकार है. ऐसे में वोटर्स महागठबंधन के पक्ष में जा सकते थे, लेकिन लोजपा ने इन वोटों को महागठबंधन में जाने से रोका. इसके अलावा चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी ने दो दर्जन से अधिक सीटों पर जदयू को सीधा नुकसान पहुंचाया और इसका फायदा बीजेपी को हुआ. वह NDA की नंबर एक पार्टी बन गई.

हमारी सहयोगी साइट Zee News की खबर के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, हालांकि वह कभी भी BJP के खिलाफ नहीं थे. लोजपा ने जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे, जबकि बीजेपी के कई बागी नेताओं को टिकट दिया. इसके बाद यह चर्चा हुई थी कि नीतीश सरकार से नाराज वोटर्स को विपक्षी खेमे में जाने से रोकने के लिए बीजेपी ने यह रणनीति बनाई है.

बिहार में हार के बाद चिराग की आगे की प्लानिंग केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की है. बताया जा रहा है कि वह अपने पिता की जगह केंद्रीय मंत्री बनना चाहते हैं. इसके अलावा वह पिता की जगह अपनी मां को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजना चाहते हैं.