कोविड महामारी के बीच देश में चुनावी सरगर्मी भी पूरे प्रचंड पर है. इस समय बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) हो रहे हैं. बिहार के साथ कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की कुछ सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के अलावा 10 राज्‍यों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. जिन राज्मों में वोटिंग हो रही है उनमें मध्‍य प्रदेश, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, झारखण्‍ड, कर्नाटक, ओडिशा, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और नगालैंड शामिल हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में पटना, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी सहित 17 जिलों के 94 सीटों के लिए में वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में 2.86 करोड़ से ज्यादा वोटर 1,463 उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास के मुताबिक, बिहार के राधोपुर, पारू, मीनापुर और अलौली सहित नक्‍सल प्रभावित 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. 

कोरोना नियमों का पालन

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कोविड निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया है. हर किसी को मास्‍क पहनना जरूरी है.  सभी व्‍यक्तियों की थर्मल स्‍कैनिंग की जा रही है. कोरोना को ध्‍यान में रखते हुए हर एक मतदान केन्‍द्र पर 1500 की जगह केवल 1,000 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे.

इस चरण में भारतीय जनता पार्टी 46, जनता दल युनाइटेड 43 और विकासशील इंसान पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राष्‍ट्रीय जनता दल ने 56 सीटों और कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं. लोक जनशक्ति पार्टी ने 52 उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं. 

तीसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज

इस बीच, बिहार तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आज सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैलियां करने का कार्यक्रम है. 

कांग्रेस के राहुल गांधी कटिहार और किशनगंज में दो चुनावी सभाओं में भाग लेंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 चुनाव क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे.

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव

अगर उपचुनाव की बात करें तो मध्‍य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह 22 महिलाओं समेत 355 उम्‍मीदवार मैदान में है. सबसे ज्यादा 38 प्रत्‍याशी मुरैना जिले के मेहगांव सीट पर हैं. सबसे कम तीन उम्‍मीदवार धार जिले की बदनावार सीट पर हैं. इन चुनावों में 14 मंत्री भी मैदान में हैं.

यूपी में 7 सीटों के लिए वोटिंग

उत्‍तर प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन 7 सीटों में से 6 भारतीय जनता पार्टी के और एक समाजवादी पार्टी के पास थी. जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अमरोहा जिले की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद जिले की टूंडला, उन्नाव के बांगरमऊ, कानपुर देहात की घाटमपुर, देवरिया सदर और जौनपुर जिले की मलहनी सीट शामिल है. इन सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बुलंदशहर में सबसे ज्यादा 18 और घाटमपुर में सबसे कम छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

गुजरात में 8 सीटों पर मतदान

गुजरात में विधान सभा की 8 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसमें अबडासा, मोरबी, लिंबड़ी, धारी, करजन, गढ़दा, डांग और कपराड़ा सीट शामिल हैं. कुल 1807 जगहों पर तीन हजार 24  मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 सीटों पर चुनाव

छत्‍तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जनजात‍ि के प्रत्‍याशी के लिए आरक्षित है.

ओड़िशा में बालेश्‍वर सदर और तिरतोल विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.