बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर बीजेपी (BJP) ने घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है, जिसमें सबसे खास कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का मुफ्त टीकाकरण (Free Vaccine) का ऐलान है. इसे लेकर विपक्ष BJP के पीछे पड़ गया है. कांग्रेस, राजद समेत दूसरे दलों ने यह मशहूर करना शुरू कर दिया कि बीजेपी चुनाव में डर और बीमारी बेच रही है. हालांकि बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उसका कहना है कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है. ऐसे में बिहार बीजेपी अगर मुफ्त कोरोना टीके की सुविधा देने की बात करती है, तो फिर विरोध का कोई मतलब नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Tweet किया- भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण का ऐलान कर दिया है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें.

उधर, राजद ने Tweet किया-कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा. चूंकि वह यहां हैं, सीतारमण जी को पहले बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया.

इससे पहले बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 5 सूत्र, 1 लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम दी है. बीजेपी ने घोषणा की कि सभी तकनीकी शिक्षा जिसमें मेडिकल इंजीनियरिंग और दूसरी तकनीकी शिक्षा शामिल है उसे हिंदी भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Zee Business Live TV

बीजेपी का घोषणापत्र

- 5 साल में IT हब स्थापित करके बिहार में 5,00,000 IT सेक्टर में रोजगार के मौके बनाए जाएंगे. 

- कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का मुफ्त टीकाकरण होगा.

- मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे.

- सभी स्‍कूलों में 1 साल में 3 लाख नई नियुक्ति का वादा. 

- 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.

- 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान देने का वादा. 

- 19 लाख नए रोजगार देने का वादा.

- दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने का वादा. 

- धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की दरों पर.

- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा.

- 2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा. 

- 2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना.

- किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे.