Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड या BSEB ने Bihar Board 10th के Result जारी कर दिए हैं. इस साल कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अगर किसी कैंडिडेट या स्टूडेंट को लगता है कि उसे जितने नम्बर मिलने चाहिए थे उतने नहीं मिले हैं और कॉपी की फिर से जांच होनी चाहिए तो स्टूडेंट को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा. स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स 11 से 17 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए हर सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये प्रति पेपर फीस जमा करनी होगी. कैंडिडेट स्क्रूटनी के लिए https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 78 फीसदी कैंडिडेट हुए पास 

Bihar Board के 10th के जारी किए गए Result के मुताबिक इस बार कुल 78 फीसदी कैंडिडेट पास हुए हैं जबिक पिछली बार 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए थे. ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों के पास होने की संख्या में कमी आई है. 10th के बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी नम्बर लाना अनिवार्य है. एग्रीगेट नम्बर 150 से ज्यादा होना चाहिए. 

 

16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल (More than 16 lakh students appeared)

बिहार में इस बार इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 8 लाख 46 हजार ने मैट्रिक की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा था जबकि छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 303 ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने पहली बार हर सवालों का विकल्प भी दिया था.

सबसे पहले बिहार में हुई परीक्षा (First board examination was held in Bihar)

पूरे हिन्दुस्तान में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां इस बार सबसे पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा हुई थी और नतीजे भी पहले घोषित कर दिए गए थे. बता दें कि छात्र रिजल्ट के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in विजिट कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.