COVID vaccine export: भारत सरकार कोविड19 वैक्‍सीन (COVID19 Vaccine) का एक्‍सपोर्ट शुरू करने जा रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को बताया कि सरकार सरप्‍लस कोविड19 वैक्‍सीन का एक्‍सपोर्ट 2021 की चौथी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में शुरू कर रही है. यह एक्‍सपोर्ट 'वैक्‍सीन मैत्री' प्रोग्राम और कोवैक्‍स ग्‍लोबल पूल के कमिटमेंट के अंतर्गत किया जाएगा. हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह साफ कर दिया कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने नागरिकों का वैक्‍सीनेशन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार को अक्‍टूबर में वैक्‍सीन की 30 करोड़ और अगले तीन महीने में 100 करोड़ डोज मिलेंगी. अब तक देश में 81 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. बीते 11 दिन में 10 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाई गई. अपने नागरिकों के वैक्‍सीनेशन को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए मांडविया ने कहा कि सरप्‍लस वैक्‍सीन का एक्‍सपोर्ट अगली तिमाही में शुरू किया जाएगा. यह पहल हमारी 'वसुधैव कुटुंबकम' भावना के अनुरूप है. उन्‍होंने कहा कि सरप्‍लस वैक्‍सीन का एक्‍सपोर्ट कोविड19 के खिलाफ भारत की कलेक्टिव लड़ाई के प्रति अपने कमिटमेंट को पूरा करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

स्‍वदेशी वैक्‍सीन बनाना बड़ा कदम

कोविड वैक्‍सीन के स्‍वदेशी रिसर्च और प्रोडक्‍शन को हाईलाइट करते हुए मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार प्रयास और दिशानिर्देश के चलते भारत ने दुनिया के साथ-साथ कोविड वैक्‍सीन की रिसर्च और प्रोडक्‍शन शुरू कर दी. यह एक बड़ा कदम था. भारत का वैक्‍सीनेशन ड्राइव आज दुनिया के लिए एक रोल मॉडल है.

अगली तिमाही में 100 करोड़ डोज का प्रोडक्‍शन

आने वाले महीनों में वैक्‍सीन के प्रोडक्‍शन और सप्‍लाई के बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि अक्‍टूबर में 30 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन डोज का प्रोडक्‍शन होगा. वहीं आने वाली तिमाही में 100 करोड़ डोज का प्रोडक्‍शन होगा. मांडविया ने कहा कि बायोलॉजिक ई और अन्‍य कंपनियों की ओर से प्रोडक्‍शन शुरू करने से डोज की सप्‍लाई बढ़ेगी. 

क्‍या है COVAX  प्रोग्राम?

कोवैक्‍स प्रोग्राम को को WHO, गवि वैक्सीन अलायंस और कोलिशन फार एपिडेमिक प्रीपेयर्डनेस इनोवेशंस (CEPI) ने एक साथ मिलकर तैयार किया है. इसका नेतृत्व WHO कर रहा है. अमीर देशों की सहयोग से विकासशील और गरीब देशों को कोरोना वैक्‍सीन उपलब्‍ध सके, इसके लिए कोवैक्स प्रोग्राम डिजाइन किया गया है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्‍मदिन पर भारत में कोविड वैक्‍सीन की 2.50 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन डोज लगाई गई, जो कि एक रिकॉर्ड है.