कोरोनाकाल में महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल्स (Cinema Hall) को अब 15 अक्टूबर से सभी के लिए फिर से चालू किया जाएगा. दरअसल , पिछले कुछ महीनों से ज्यादातर फिल्में और वेब सीरिज़ को OTT प्लेटफॉर्म पर रीलीज़ किया जा रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच कोविड काल ने बहुत से फिल्म निर्माताओं को उनकी मेगा बजट फ़िल्मों को सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रीलीज़ करने पर मजबूर किया. अगर कोरोना न होता तो बडे सितारों की बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर शायद करोड़ों की कमाई करती. साथ ही वे फिल्में थिएटर पर रीलीज़ होने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ होती.

लेकिन, डिजिटल राइट्स से होने वाली कमाई के नाम पर जब वायरस ने सिनेमा घरों पर ताला लगा दिया तो डिजिटल राइट्स ही फ़िल्म की मेन आमदनी बन गए. हर निर्माता ने फ़िल्म को बंद होने से बचाने के लिए- हॉल खुलने के बाद भीड़ में गुमने से बचाने के लिए अपनी फ़िल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी.

ख़बरों की मानें तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर फ़िल्में कुछ ऐसी क़ीमत पर बिकी हैं:

1) लॉकडाउन में OTT प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar VIP पर 125 करोड़ में सबसे महंगी बिकने वाली फ़िल्म बनी अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब.

2) अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा मल्टी स्टारर फ़िल्म Bhuj: The Pride of India की डिजिटल रिलीज़ Hotstar ने लगभग 110 करोड़ में ख़रीदी है.

3) Abhishek Bachchan की आने वाली फ़िल्म Big Bull का सेलिंग प्राइज़ 40 करोड़ रुपय रहा

4) विघुत जामवाल की ख़ुदा हाफ़िज़ की कीमत 10 करोड़

5) लाकडाउन में डिजिटल रिलीज़ का ट्रेंड शुरू करना वाली बिग बी और आयुषमान खुराना की गुलाबों सिताबो Amazon Prime ने 65 करोड़ में ख़रीदी थी

6) शकुंतला देवी की क़ीमत रही थी 40 करोड़

7) Gunjan Saxena: The Kargil War को डिजीटली Netflix ने 50 करोड़ में प्रीमियर किया था.

8) सड़क2- 70 करोड़

9) लूटकेस- 10 करोड़

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

10) सुशांत सिंह राजपू की दिल बेचारा लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्म रही Hotstar+Disney ने फ़िल्म लगभग 40 करोड़ में ख़रीदी थी.