CNG PNG Price Cut: मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस PNG) और वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली CNG की कीमतों में कटौती की है. सरकार की ओर से घरेलू स्तर पर उत्पादित नेचुरल गैस की सप्‍लाई बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने कंज्‍यूमर्स को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की एक आधिकारिक बयान के अनुसार, PNG के दाम 4 रुपये प्रति घनमीटर घटाकर 48.50 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं, CNG के दाम 6 रुपये किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम किए गए हैं. 

कार चलाना 48% सस्‍ता! 

MGL ने बयान में कहा कि कीमतों में संशोधन के बाद मुंबई के वाहन मालिक अन्य ईंधन की तुलना में सीएनजी की लागत में 48 फीसदी की बचत कर पाएंगे. वहीं पीएनजी के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाली लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की तुलना में कंज्‍यूमर्स को 18 फीसदी की बचत होगी. 

 

पुणे में भी सस्ती हुई CNG

मुंबई के अलावा पुणे में भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. पुणे में में सीएनजी की कीमत 4 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब पुणे में 1 किलो CNG की कीमत 87 रुपये हो गई है. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी.