देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही अब 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा सकता है. पीटीआई के सूत्रों के अनुसार सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covid-19 Covaxin) के दूसरे और तीसरे चरण (Second And Third Wave) के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब इसके ट्रायल की मंजूरी मिल गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक्सपर्ट्स ने अंदेशा जताया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) आती है, तो वो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. ऐसे में पहले से ही सावधानी बरती जाए तो बेहतर होगा. कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Expert Committee) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) का 2 से 18 साल (2 To 18 Years) के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की थी, जिसकी अब अनुमति मिल गई है. 

इन राज्यों में किया जाएगा वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल (Vaccine clinical trials will be conducted in these states)

    

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Expert Committee) ने बताया कि, 'ये क्लीनिकल ट्रायल 525 लोगों पर किया जाएगा, ये दिल्ली एम्स (Aiims Delhi), पटना एम्स (patna Aiims), नागपुर के MIMS अस्पतालों (Nagpur MIMS Hospital) में होगा'. वहीं कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को फेज़ 3 का ट्रायल शुरू करने से पहले फेज़ 2 का पूरा डाटा समिति के पास उपलब्ध कराना होगा. अगर ये ट्रायल सफल रहा तो जल्दी ही बच्चों के लिए वैक्सीन आ जाएगी. 

दूसरे-तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति देने की सिफारिश (Recommendation to allow second-third stage trials of vaccine)

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (Central Drug Standard Control Organization) की कोविड-19 (Covid-19) विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया, जिसमें उसके कोवैक्सीन (Covaxin) टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और इम्यूनिटी बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आंकलन करने के लिए ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था. भारत बायोटेक ने आइसीएमआर (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सीन (Covaxin) को डेवलप किया है. कंपनी इसकी प्रोडक्शन और मार्केटिंग भी कर रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें