कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर देश के तमाम लोग परेशान हैं. किसी को वैक्सीन मिल नहीं रही है, तो किसी के लिए वो असरदार नहीं है. ऐसे में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) हाल ही में लोगों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बताया कि उसकी कोविड-19 (COVID-19) की कोवैक्सीन (Covaxin) को भारत (India) और ब्रिटेन (Britain) में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन के खिलाफ कारगर पाया गया है. इस बात की जानकारी भारत बायोटेक की को-फाउंडर (Co-Founder) और ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सूचित्रा ईला (Suchitra Ella) ने ट्वीट के जरिए दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

को-फाउंडर सूचित्रा ईला (Suchitra Ella) ने ट्वीट कर बताया कि, 'कोवैक्सीन को दोबारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है, जो वैज्ञानिक रिसर्च डेटा के द्वारा दी गई है, जिसमें इसके नए वेरिएंट्स के खिलाफ सुरक्षा देने का पता चला है. साथ ही सूचित्रा ने अपने ट्वीट में पीएमओ इंडिया (PMO India), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) समेत कई लोगों को टैग भी किया है. इसके अलावा एक मशहूर मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध का हवाला देते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि, 'कोवैक्सीन (Covaxin) टीकाकरण भारत और ब्रिटेन में क्रमश: सामने आए बी.1.617 और बी.1.1.7 समेत कोरोना वायरस के सभी प्रमुख स्वरूपों के खिलाफ कारगर साबित हुआ है.'

जल्दी आएगी तीसरी वैक्सीन  (Third vaccine will come soon)

दरअसल कंपनी के मुताबिक, इस रिसर्च को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute Of Research) एंड इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council Of Medical Research) के साथ मिलकर किया गया था. आपको बता दें देश में कोरोना की दो वैक्सीन लोगों की दी जा रही है. इनमें कोविशील्ड (Covishield) और कौवैक्सीन (Covaxin) शामिल है. वहीं, तीसरी वैक्सीन रूस की स्पुतनिक V (Sputnik V) को भी जल्द भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध कराया जाएगा. 

इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज (Most infected patients in these states)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है कि देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख 18 हजार 458 रह गई है. साथ ही संक्रमण दर 16.98 फीसदी दर्ज की गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की बात करें, तो वो 14.66 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 10 राज्यों में 74.69 फीसदी मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी (Reduction in cases of Corona infection)

कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्यो में कोरोना के मामले ज्यादा बताए गए हैं. 3 मई को संक्रमण दर 24.47 फीसदी थी, जिसके मुताबिक 16 मई को वो घटकर 16.98 फीसदी हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 62 हजार 437 मरीज कोरोना से उबरे हैं. कोरोना से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें