भारक बायोटेक (Bharat Biotech) को कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) से जल्द मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी है. कंपनी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान उन्हें (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी. ऐसा होने के बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कोवैक्सीन उन दो शुरूआती टीके में शामिल है, जिसे देश में सबसे पहले इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है. दरअसल भारत बायोटेक की ओर से Covaxin को तैयार किया जा रहा है. अमेरिका, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, आयरलैंड और यूरोपीय यूनियन ने कोवैक्‍सीन को आपात इस्तेमाल की सूची (ईयूएल) में नहीं रखा है.  भारत बायोटेक (Bharat Biotech) WHO की आपात इस्तेमाल सूची में लिस्टेड होने को लेकर आश्वस्त है. 

भारत बायोटेक ने मांगी मंजूरी (Bharat Biotech asks for approval)

मिली जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने WHO से कोवैक्‍सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. मंजरी मिलने पर कोवैक्‍सीन लगवाने वाले लोग विदेश जा सकेंगे. कंपनी को पूरी उम्मीद है कि उनकी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद कोवैक्सीन (Covaxin) को  भारत की दूसरी वैक्सीन में गिना जाएगा, जिसे WHO द्वारा मान्यता हासिल होगी. 

3 स्टेप्स से गुजरेगा आवेदन (Application will pass through 3 steps)

बता दें कंपनी ने  EUL श्रेणी में अपना आवेदन जमा किया है, जिसे 3 स्टेप्स से गुजरना पड़ता है. सबसे पहला प्री-सबमिशन मीटिंग (Pre-Submission Meeting) होता है. दूसरा चरण रिव्यू के लिए डोजियर स्वीकार (Accept dossier) करने का होता है और तीसरा विस्तृत असेसमेंट (Detailed assessment) को पार करना होता है. भारत बायोटेक द्वारा डाली गई अर्जी पर मई के अंत या फिर जून में WHO बैठक कर सकती है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें