Bharat Band: अपनी कई मांगों को लेकर केन्द्रीय श्रमिक संगठनों (Trade unions) के एक दिन की हड़ताल (nationwide strike) का आह्वान करते हुए आज भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वामपंथी पार्टियों और श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज गुरुवार को भारत बंद का ऐलान किया है. एक दिन की इस हड़ताल (One Day Strike) में तमाम विभागों के संगठनों ने अपना-अपना समर्थन दिया है. इसमें ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन ने भी शामिल होने की घोषणा की है. हालांकि भारतीय मजदूर संघ ने इस हड़ताल शामिल नहीं होने का ऐलान किया है.

एक दिन की देशव्यापी हड़ताल (One Day Strike)

ट्रेड यूनियन ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ, नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को निरस्त करने, 100 दिनों के बजाय 200 दिन रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. भारत बंद में बैंक, बीमा और रेलवे के निजीकरण (Privatization) का भी विरोध किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Dilli Chalo: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के बॉर्डर सील

इस देशव्‍यापी हडताल (Hadtal) में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और राज्यों के कर्मचारी संगठन समेत संगठित और असंगठित क्षेत्र के संगठन भी शामिल हो रहे हैं.

बैंक भी रहेंगे बंद (Bank Strike)

एक दिन की इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं. ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) ने आज बैंक बंद रखने का ऐलान किया है. बैंक कर्मचारी नए श्रम कानूनों का विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Delhi Metro यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज इन रूट्स पर नहीं मिलेगी सर्विस

राजनीतिक दल भी उतरे समर्थन में

कर्मचारी और श्रमिक संगठनों के भारत बंद में राजनीतिक पार्टियां भी कूद पड़ी हैं. कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संगठनों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का समर्थन किया है. राज्यों में भी भाजपा विरोधी दलों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए जगह-जगह धरने-प्रदर्शन किए और रैलियां निकालीं. 

पश्चिम बंगाल में रोल रोकी गईं (Jadavpur railway track block )

भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वामपंथी दलों CPI (एम-एल), सीपीआई-एम (Communist Party of India- M) और कांग्रेस ने जादवपुर (Jadavpur) रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया. इस रूट पर चलने वाली तमाम रेलगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा है. 

ओडिशा में भी प्रदर्शन

ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में ओडिशा निर्माण श्रमिक संगठन, अखिल भारतीय व्यापार संगठन केंद्रीय परिषद और तमाम पेट्रोल पंप संचालकों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया. ये सगंठन नए श्रम कानूनों (new labour laws) के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतर हैं. 

ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में ओडिशा निर्माण श्रमिक संगठन, अखिल भारतीय व्यापार संगठन केंद्रीय परिषद और तमाम पेट्रोल पंप संचालकों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया. ये सगंठन नए श्रम कानूनों (new labour laws) के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतर हैं. 

केरल में व्यापक असर

देशव्यापी हड़ताल का केरल (Kerala) में अच्छा-खासा असर देखने को मिला है. यहां बाजार पूरी तरह से बंद हैं. बस समेत रोड ट्रांसपोर्ट के तमाम साधन बंद हैं. कोच्ची में सड़कें वीरान दिखाई दीं.

भाजपा का 'संविधान बचाओ कार्यक्रम' (Samvidhan Bachao)

कर्मचारी संगठनों ने भले ही 24 घंटे के बंद का आह्वान किया हो, लेकिन इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संविधान बचाओ कार्यक्रम का ऐलान किया है. BJP का संविधान बचाओ कार्यक्रम छह दिनों तक चलेगा. संविधान के बारे में ब्लॉक से लेकर जिला तक बीजेपी कार्यशाला और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेगी.