Bharat Band : देश में आज 8 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों और परिवहन-श्रमिक संघों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, GST में सुधार और ई बिल को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है. व्यापारियों और अन्य संघों का भारत बंद वस्तु एवं सेवा कर (GST) के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर किया जा रहा है. वहीं ई-वे (e-WAY) बिल को खत्म करने को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी भारत बंद का संमर्थन किया है. इस बंद को किसानों का भी समर्थन हासिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या खुला?

1- देशव्यापी बंद से किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी सेवाए जारी हैं. यानि आप दवाई, दूध, फल सब्जी रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली चीजों को आसानी से खरीद सकते हैं.

2- रिहायशी कॉलोनियों में लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें भी खुली हैं. इन दुकानों पर बंद का कोई असर नहीं.

3- ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि परिवहन व्यवस्था पर इस बंद का कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है. केवल व्यावसायिक गतिविधियां ही प्रभावित रह सकती हैं.

क्‍या रहा बंद

1- दिल्ली समेत देशभर के सभी राज्यों में छोटे बड़े 1500 व्यापारी संगठन आज GST पोर्टल पर लॉगइन नहीं करेंगे. इसमें लघु उद्योग, हॉकर्स, महिला उद्यमी और व्यापार से जुड़े अन्य क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठन भी शामिल होंगे.

2- अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने भारत बंद बुलाया है. इसमें 40 हजार ट्रेडर्स एसोसिएशन शामिल हो रहे हैं. साथ ही 8 करोड़ ट्रेडर्स इसकी अगुवाई कर रहे हैं. बता दें कि देशभर में भारत बंद के साथ ही देश में ट्रकों का चक्का जाम भी रहेगा.

3- टैक्स एडवोकेट्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के संघों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. इस कारण उनसे संबंधित सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

4- रिटेल बाजार और होलसेल बाजार पूरी तरह से बंद होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें