उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले लोकलुभावने फैसले तेजी के साथ लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के दाम बढ़ाकर किसानों की बांछें खिला दी हैं. रविवार को ही योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है ऐसे में ऐन विस्तार के एलान से पहले गन्ने के दाम बढ़ाकर किसानों में नया उत्साह पैदा कर दिया है.

प्रति क्विंटल 25 रुपए बढ़े दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विटल बढ़ाने का ऐलान किया है.  सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां गन्ने को 315 रुपये के दाम दिए जा रहे थे वह अब बढ़कर 340 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. इसी तरह जिस गन्ने को 325 रुपये का भाव दिया जा रहा था वह अब 350 रुपए प्रति क्विंटल होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किसानों की बढ़ेगी अतिरिक्त आय  

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़े हुए गन्ने के दामों से किसानों की आय में 8% की अतिरिक्त बढ़त दर्ज होगी.  वहीं 45 लाख किसानं के जीवन में परिवर्तन देखने मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन कोई सामान्य नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में उन्हें 119 गन्ना मिलों को भी चलाना है और उन्हें मजबूत बनाने के लिए मिलों को एथनॉल के साथ जोड़ना है.

पिछली सरकारों पर प्रहार

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने गन्ने के दाम बढ़ाए जाने का एलान सभा को संबोधन के दौरान किया. साथ ही उन्होंने विपक्षी दल समाजवदी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बसप सरकार के दौर में प्रदेश में चीनी की 21 मिलें बंद हो गई थीं. लेकिन उनके कार्यकाल के साढ़े चार साल में ही उन्होंने किसानों से रिकॉर्ड अनाज की खरीदी की. यही नहीं उन्होंने बसपा-सपा शासनकाल को प्रदेश के लिए अंधकार युग करार दिया.

ये रहीं उपलब्धियां

सीएम योगी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गेंहूं खरीदी के दौरान पिछले साल 19,02,08 किसानों को 12,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. उनकी सरकार ने 43 लाख 75 हजार 574 किसानों को 36,504 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया है. उन्होंने किसानों के लिए कहा कि वे प्रदेश के किसानों को नई तकनीक और उन्नत बीजों के साथ किसानों को अगेती गन्ने का उत्पादन करे के लिए प्रेरित कर रहे हैं.